This post was most recently updated on May 14th, 2022
My dear friends व्हाट्सएप का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव पर लेना तो बहुत आसान है पर अगर आप गूगल ड्राइव पर बैकअप किया हुआ डाटा डिलीट करना चाहते हैं। तो वह भी बहुत आसान है। आज मैं आपको बताने वाला हूं कि गूगल ड्राइव पर backup किया हुआ व्हाट्सएप डाटा कैसे डिलीट करें? (How to delete whatsapp backup from google drive)
दोस्तों मैं अपने पिछले ब्लॉग में आपको बता चुका हूं कि व्हाट्सएप का डाटा बैकअप कैसे लेते हैं (Whatsapp data backup kaise karen) और उसे कैसे रिस्टोर (Whatsapp backup restore) करते हैं। आप सभी ने इस ब्लॉग को बहुत पसंद किया आपके इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसके साथ ही हमारे बहुत सारे रीडर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट की और कहा कि व्हाट्सएप का गूगल ड्राइव डाटा backup कैसे डिलीट करें? (How to delete whatsapp backup premanently) या व्हाट्सएप का लोकल बैकअप कैसे डिलीट करें?(Whatsapp database folder delete) इस पर भी एक ब्लॉग लिखूं।
आप सभी की रिक्वेस्ट पर ही मैं यह ब्लॉग ले कर आया हूँ। सबसे पहले तो अगर आपको यह नहीं पता कि व्हाट्सएप का चैट बैकअप कैसे लेते हैं? (How to backup whatsapp data) तो आप यहां क्लिक करके हमारे उस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।
चलिए अब बात करते हैं कि हमें व्हाट्सएप का बैकअप किया हुआ डाटा हमेशा के लिए कैसे डिलीट करना है? (Whatsapp ka backup kaise delete kare)
यह भी पढ़ें – Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाएं – 2022
WhatsApp Google Drive डाटा क्यों डिलीट करें?
व्हाट्सएप पर हम जो भी चैट करते हैं जो भी फोटो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स भेजते हैं वह एंड टू एंड इंक्रिप्टेड (End to End Encrypted) होते हैं। पर क्या आप जानते हैं गूगल ड्राइव का डाटा इंक्रिप्टेड नहीं होता है। इसीलिए बहुत से लोग WhatsApp के data backup को पूरी तरह से delete करना चाहते हैं। फिर चाहे वह गूगल ड्राइव का डाटा हो या व्हाट्सएप का लोकल डाटा बैकअप (Whatsapp Database) हो।
WhatsApp बैकअप कब डिलीट करें?
WhatsApp का बैकअप किया हुआ डाटा डिलीट करने से पहले यह ध्यान दें कि आपने अपने सारे बैकअप किया हुआ डाटा को रिस्टोर कर लिया है। क्योंकि एक बार आप Google Drive से व्हाट्सएप का डाटा डिलीट कर देंगे तो दोबारा उसी फोन में या किसी अन्य फोन में रिस्टोर (Restore) करना संभव नहीं होगा। और यदि इसमें आपका कुछ Important data होगा तो वह हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा। यह भी ध्यान दें कि आपने व्हाट्सएप से अपना गूगल अकाउंट (Gmail Account ) हटा दिया हो जिससे कि दोबारा गूगल ड्राइव में Whatsapp Backup सेव ना हो। अगर आपको व्हाट्सप्प का डाटा रिस्टोर करना नहीं आता है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ें। (How to Restore Whatsapp Backup)
यह भी पढ़ें – WhatsApp Data को Backup और Restore कैसे करें? (2022)
Google Drive से Whatsapp Backup कैसे डिलीट करें?
आप गूगल ड्राइव का डाटा अपने लैपटॉप या फोन से भी डिलीट कर सकते हैं। सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि पर आपको अपने Laptop या PC से कैसे डिलीट करना है।
Computer से Google Drive का Whatsapp Backup कैसे डिलीट करें? (How to delete WhatsApp backup from Google Drive on PC)
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में drive.google.com खोलें अब जिस Google account में आपने व्हाट्सएप का डाटा बैकअप लिया है उस अकाउंट से Sign In करें।
- अब ऊपर की ओर Right Corner पर दिख रहे Setting के Icon पर क्लिक करके Settings खोलें।
- इसके बाद Manage Apps को Open करें। यहां पर आपको बहुत सारी apps का डेटा दिखेगा। इसमें आप Whatsapp Messenger में दिख रहे Options के बटन पर Click करें और Dropdown-menu में से Delete hidden app data को Select करें।
- यहाँ आपको एक Warning Message दिखेगा जिसमें पूरे Whatsapp Backup Data की Size बताई गई होगी।
- अब Delete पर Click करें और आपका सारा व्हाट्सएप बैकअप गूगल ड्राइव से डिलीट हो जाएगा।
Android phone से Google Drive का Whatsapp Backup कैसे डिलीट करें? (How to delete WhatsApp backup from Google Drive on phone)
- सबसे पहले अपने फोन में Google Drive App को Open करें। अब जिस अकाउंट में आपने व्हाट्सएप का डाटा बैकअप लिया है उस अकाउंट से Sign In करें।
- इसके बाद ऊपर की ओर Left Corner पर दिख रही 3 Horizontal लाइन पर क्लिक करें, और Backup को सिलेक्ट करें।
- यहां पर आप Whatsapp backup को देख सकते हैं। अब Whatsapp backup पर दिख रहे 3 dots पर क्लिक करें।
- अब यहां दिख रहे दो ऑप्शन में से Delete Backup पर क्लिक करें।
- अगर आप बैकअप बंद करना चाहते हैं तो Turn Off Backup पर क्लिक करके व्हाट्सएप के द्वारा गूगल ड्राइव में होने वाला डाटा बैकअप को बंद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Rupay, Visa and Master Card difference in Hindi – Techjsk.com
व्हाट्सएप का लोकल डाटा बैकअप कैसे डिलीट करें? (Whatsapp database delete from phone)
व्हाट्सएप एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन में भी लोकल डाटा बैकअप किया जाता है जिसे हम Whatsapp Database के नाम से जानते हैं। जिसे आप आसानी से File Manager में जाकर डिलीट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में File Manager या My Files को ओपन कर लेना है।
- अब आपको Whatsapp folder को सर्च करके सिलेक्ट करना है और Database सिलेक्ट करना है। अभी यहां दिख रहे Database की फाइल को आप सिलेक्ट करके Delete कर सकते हैं।
- आप यहां पर दिख रहे Backup के फोल्डर पर Click करके सारा Backup को Delete कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का डाटा बैकअप कैसे बंद करें? (How to stop Whatsapp Backup)
व्हाट्सएप का बैकअप डिलीट करने से तो सिर्फ हमारा आधा काम हुआ है पर जब तक हम WhatsApp backup process को बंद नहीं करेंगे तो बार-बार WhatsApp ka data backup Google Drive मैं होता रहेगा। आप 3 तरह से व्हाट्सएप का डाटा बैकअप बंद कर सकते हैं।
- लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का डाटा बैकअप बंद करने के लिए आपको ऊपर बताए हुए तरीके से Google Drive से Whatsapp Backup तक पहुंचना है जहां पर आपको Delete hidden data के साथ एक और ऑप्शन Turn off backup का भी ऑप्शन दिखेगा। जिसे Click करके आप व्हाट्सएप का डाटा बैकअप बंद कर सकते हैं।
- आप अपने स्मार्टफोन में भी Google Drive App ओपन करके Whatsapp Backup तक पहुंचना है वहां भी आपको Delete Backup के नीचे Turn Off Backup का ऑप्शन मिलेगा जिसे Click करके आप अपने फोन से भी व्हाट्सएप का डाटा बैकअप बंद कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप Whatsapp App को ओपन करके Chat Setting के अंदर Chat Backup ऑप्शन पर Click करके, वहां से Google Account को Remove कर देना है। जिससे आपके व्हाट्सएप की Chat का कोई भी डाटा Google Drive पर बैकअप नहीं होगा।
सारांश (Conclusion)
दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि कैसे हमें अपने व्हाट्सएप का बैकअप किया हुआ डाटा गूगल ड्राइव और लोकल स्टोरेज से डिलीट करना है? इसके अलावा कैसे आप व्हाट्सएप के डाटा बैकअप बंद कर सकते हैं?
आपको हमारा यह Blog कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा। हम से जुड़े रहने के लिए हमें Facebook, Instagram, Twitter और Youtube पर फॉलो कीजिए।
धन्यवाद।