Rupay, Visa and Master Card difference in Hindi – Techjsk.com

Rupay visa and mastercard difference in hindi

This post was most recently updated on May 14th, 2022

Shopping मॉल खरीदारी का भुगतान करते समय हम अक्सर कार्ड Swipe करते हैं। आपने कभी ध्यान दिया है  कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर  RuPay, Visa या MasterCard  लिखा होता है। क्या आपको पता है इनका क्या मतलब होता है ?

डिजिटल युग की शुरुआत के साथ हम ऑनलाइन या कैशलेस पेमेंट करना पसंद करते हैं। जिसके लिए हम या तो Credit Card, Debit Card का उपयोग करते हैं या हम कैशलेस भुगतान ऐप (Cashless Payment Application) जैसे Paytm, Phone Pe, Google Pay आदि का उपयोग करते हैं। वैसे तो अब हम व्हाट्सएप के जरिए भी Payment कर सकते हैं क्योंकि इसमें भी बैंकिंग सुविधाओं को जोड़ दिया गया है।

भारत सरकार पूरे देश में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

आज हम आपको बताएँगे की Rupay, Visa और MasterCard क्या होते हैं ? और इनमें क्या अंतर होता है ? (Rupay, Visa and Master Card difference in Hindi)

यह भी पढ़ें – Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाएं – 2022

RuPay Card क्या है?

राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) (एनपीसीआई) द्वारा 20 मार्च 2012 में पूरे देश में वित्तीय समावेशन के कारणों को बढ़ावा देने के प्रयास में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया था। RuPay भारत का अपनी तरह का पहला घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क (Domestic Card Payment Network) है। RuPay Card पूरे भारत में एटीएम, पीओएस डिवाइस और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर मान्य है। वर्तमान में RuPay कार्ड सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं।

RuPay को भी अंतर्राष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क जैसे Visa, MasterCard, Discover, Diners Club और American Express जैसे विकसित किया गया है।

यह भी Visa या Master Card की तरह काम करता है और इसका कमीशन कम होता है। वीज़ा और मास्टरकार्ड भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय कार्डों में से एक है। ये दोनों कार्ड उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर के लगभग सभी प्रमुख बैंकों में भुगतान की सुविधा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें – Whatsapp का Google Drive बैकअप डिलीट करना है बहुत ही आसान (2022) – Techjsk.com

Visa और Master Card क्या है?

वीज़ा कार्ड और मास्टरकार्ड एक विदेशी भुगतान गेटवे ( International Payment Gateway ) है जो दुनिया के अधिकांश बैंकों को भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में कोई खास अंतर नहीं है। ये दोनों International Card Network हैं और इनका काम एक जैसा है।  इनसे आसानी से हर जगह भुगतान किया जा सकता है।

हालांकि, न तो वीज़ा और न ही मास्टरकार्ड वास्तव में किसी को कोई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्रदान करता है। ये दोनों भुगतान विधियां (Payment Method ) या Payment Gateway  हैं। ये दोनों Payment Gateway का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी करने के लिए विभिन्न देशों के बैंकों पर निर्भर हैं। इसलिए, Interest Rate ,Offers , Annual Charge  और अन्य सभी शुल्क बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं और इसलिए, जब आप अपने बिल का भुगतान करते हैं, तो आप इन सभी शुल्क का भुगतान बैंक को कर रहे होते हैं जो आपको वीज़ा या मास्टरकार्ड जारी कर रहा है या issue करता है।

VISA उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए उपलब्ध सबसे पुरानी भुगतान प्रणाली (Payment System )में से एक है। दूसरी ओर, MasterCard को कुछ समय बाद जारी किया गया था, लेकिन यह दोनों ही हमेशा विश्व में हर जगह उपयोग होने Payment Network हैं। दोनों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड विश्व स्तर पर 200 से अधिक देशों में स्वीकार किए जाते हैं।

Maestro Card भी MasterCard का ही एक ब्रांड है जो की सिर्फ डेबिट कार्ड जारी करता है जबकि MasterCard, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड तीनों जारी करता है।

इसी तरह Visa भी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड तीनों जारी करता है।

यह भी पढ़ें – WhatsApp Data को Backup और Restore कैसे करें? (2022)

भारत में कौन कौन से कार्ड उपयोग किये जाते हैं ?

भारत में अधिकांश बैंक यही तीन प्रमुख प्रकार के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं- RuPay, VISA और MasterCard। भारत में कुछ अन्य अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क (International Payment Network) जैसे-  Discover, Diners Club और American Express के कार्ड भी भारत में कुछ बैंक और संस्थाओं द्वारा जारी किये जाते हैं। प्रत्येक भुगतान प्रणाली के अपने फायदे और नुकसान हैं।

ATM कार्ड क्या होते हैं ?

पहले लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जाते थे, लंबी-लंबी लाइनें लगाते थे और बहुत परेशान हो जाते थे और कई बार तो बैंक की लाइन इतनी लम्बी होती थी की सुबह से शाम तक भी लोग पैसे नहीं निकल पाते थे। इन सब को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ATM  मशीनों से पैसे निकालने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड लागू किया और एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसे लागू करना होगा। डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, बैंक 3 प्रकार के ATM कार्ड यानि RuPay कार्ड, Visa कार्ड या MasterCard  प्रदान करता है। अब लोगों ने बिना बैंक जाए एटीएम मशीनों से पैसे निकालना शुरू कर दिया है। तो, हम कह सकते हैं कि ये कार्ड एक प्रकार के Payment Gateway Card हैं।

क्या आप जानते हैं कि एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बड़े बैंकों ने अपने सभी ग्राहकों को रुपे कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है।इसके अलावा, यह कार्ड विशेष रूप से High – End Transaction के लिए EMV Chip (Europay, MasterCard, and Visa),  एक High End Technology Chip के साथ आया है। कार्ड धारक के बारे में जानकारी के साथ इसमें एक माइक्रोप्रोसेसर सर्किट भी लगा होता है।

यह भी पढ़ें – RO, UV और UF Water Purifier में कौन सा है बेहतर? यह कैसे काम करते हैं?

Rupay Card, Visa Card या MasterCard के बीच अंतर –

  1. RuPay कार्ड एक भारतीय घरेलू कार्ड नेटवर्क (Domestic Card Network) है जबकि Visa या MasterCard एक अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम कार्ड नेटवर्क (International System Card Network) है।
  2.  हालांकि अब RuPay Card का मार्केट भी International हो गया है पर कुछ ही देशों तक सीमित है जो कि भविष्य में और बढ़ेगा। भारत के अलावा Singapore, Bhutan, Maldives, Saudi Arabia, UAE, Bahrain, Myanmar, South Korea और Nepal में भी है। इन जगहों पर Rupay कार्ड, Card Reciprocal Agreements पर काम करता है।
  3.  Rupay कार्ड के कई प्रकार हैं-
    Platinum कार्ड, Prepaid कार्ड, PMJDY कार्ड, Virtual कार्ड, Contactless कार्ड, Rupay Credit कार्ड, Rupay “One Nation. One Card”
  4. RuPay, MasterCard या Visa डेबिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर Processing Fees है। चूंकि RuPay के माध्यम से प्रत्येक लेनदेन भारत के भीतर होगा, इसलिए बैंकों को वीज़ा, मास्टरकार्ड की तुलना में Payment Gateway पर कम Service Charge देना होगा।
  5. Visa या MasterCard एक अमेरिकी कंपनी है और जब हम इसके कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो डेटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए कंपनी के सर्वर में चला जाता है, जिससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। जबकि RuPay कार्ड का उपयोग केवल भारत में डेटा प्रोसेसिंग और सत्यापन के लिए किया जाता है, इसलिए इसकी प्रोसेसिंग तेज है।
  6.  बैंकों को वीज़ा डेबिट कार्ड या मास्टर कार्ड जैसे विदेशी भुगतान नेटवर्क में शामिल होने के लिए तिमाही शुल्क का भुगतान करना होता है लेकिन रुपे कार्ड में ऐसा नहीं करना पड़ता है। कोई भी बैंक रुपे नेटवर्क से बिना किसी शुल्क के जुड़ सकता है।
  7.  Rupay Card भी Visa और Master कार्ड की तरह ही Credit कार्ड जारी करता है।
  8. जैसा कि, अंतरराष्ट्रीय कार्ड की तुलना में, RuPay कार्ड अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि इसका डाटा प्रोसेसिंग केवल भारत के भीतर ही सीमित है। इसलिए, डेटा केवल राष्ट्रीय गेटवे के बीच साझा किया जाता है। लेकिन वीज़ा डेबिट कार्ड या मास्टरकार्ड का उपयोग करके, ग्राहक के डेटा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर process किया जाता है और इसलिए डेटा चोरी का जोखिम अधिक होता है।
  9. सार्वजनिक क्षेत्र, चुनिंदा निजी बैंकों, ग्रामीण और सहकारी बैंकों द्वारा रुपे कार्ड जारी किये जाते हैं, जबकि Visa , MasterCard या अन्य Internationa Payment Network ऐसे छोटे बैंकों को अपने नेटवर्क में शामिल नहीं करते हैं।तो, अब आपको RuPay Card, MasterCard या Visa Card में अंतर के बारे में पता चल गया होगा। मूल रूप से यह कहा जा सकता है कि RuPay कार्ड एक भारतीय घरेलू डेबिट कार्ड है जबकि Visa या MasterCard डेबिट कार्ड की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली है। रुपे कार्ड की लेन-देन लागत कम है लेकिन वीजा या मास्टरकार्ड की लेनदेन लागत विदेशों में Processing के कारण अधिक है।

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। हम से जुड़े रहने के लिए हमें Facebook, Instagram, Twitter और Youtube पर फॉलो कीजिए।

धन्यवाद।

7 thoughts on “Rupay, Visa and Master Card difference in Hindi – Techjsk.com”

  1. Pingback: Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाएं - 2022 | Techjsk

  2. Pingback: Whatsapp का Google Drive बैकअप डिलीट करना है बहुत ही आसान (2022) - Techjsk.com | Techjsk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *