This post was most recently updated on May 14th, 2022
एक समय था जब हमें कोई भी Movie, Live Tv, Live Cricket देखने के लिए Set Top Box को Recharge कराना पड़ता था जिसके बाद आप अपने मनपसंद कार्यक्रम का मजा ले सकते थे, लेकिन आज का समय ऐसा नहीं है। आज हर कोई TV के जगह अपने Smartphone या Computer से ही Movies, Videos, Web Series और Live Cricket देखना पसंद करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Pikashow App क्या है? Pikashow App Kaise Download करें? और Pikashow App के features क्या हैं? इसलिए अगर आप Pikashow App के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। सबसे पहले आपको बताते हैं कि Pikashow App Kya Hai?
इस Application से आप कभी भी और कहीं भी Live TV, Web Series और Movies का लुत्फ उठा सकते हैं। इसीलिए Pikashow Application और इंटरनेट पर बहुत ज्यादा Popular हो गयी है जिसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें – Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाएं – 2022
Pikashow App क्या है?
Pikashow App एक फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्लीकेशन है। आप इसमें हर तरह के कंटेंट को Free में देख सकते हैं। जिसके जरिए आप Free Online Movies, TV Show, Web Series, News, Sports, Hollywood, Bollywood, Tollywood आदि सभी प्रकार की फिल्में, आदि देख सकते हैं। यह ऐप Samrtphone, Fire TV Stick , Android फ़ोन और Android TV में उपयोग की जा सकती है।
इसके साथ ही यह Application आपको Movies, TV Shows, Webseries को Download करने की सुविधा भी देती है। और आप उन्हें Free में डाऊनलोड कर सकते हैं
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो मूल रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मूवीज, टीवी शोज, न्यूज़, स्पोर्ट्स जैसे पॉपुलर category के शोज देखना बहुत पसंद करते हैं, पर वो पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं। Pikashow Application में लोग अपनी पसंद के कंटेंट को फ्री में बिना पैसे खर्च किये देख सकते हैं।
Pikashow App को क्यों Download करना चाहिए?
आजकल ऑनलाइन फिल्में, TV Show और Web Series देखने का चलन है। इसलिए ऐसे बहुत सारी Online Streaming Application और Websites हैं, जो Yearly या Monthly Subscription पर पैसे लेकर आपको सबकुछ उपलब्ध करवाती है।
लेकिन अगर आप पैसे नहीं खर्च सकते हैं तो इसके लिए आपको कई ऐसे तरीके भी मिलते हैं, जिसके जरिए आप फ्री में Bollywood Movies, Hollywood Movies, TV Shows व Web Series को देख सकते हैं। ऐसी ही एक Application का नाम Pikashow App है। जहां आप फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Whatsapp का Google Drive बैकअप डिलीट करना है बहुत ही आसान (2022) – Techjsk.com
Pikashow App को Download कैसे करें?
पिकाशो ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, डाउनलोड करने के लिए नीचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करें:
1. पिकाशो ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, क्यों कि यह एक Third Party Application है। Pikashow का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए आप https://pikas.how/download पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करें तो आपको Pikashow Latest Version के साथ डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। अभी लेटेस्ट वर्जन 74 है तो DOWNLOAD APK (V74 ) पर क्लिक करें।
3. Download Apk पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ाइल डाऊनलोड होना शुरू हो जाएगी जिसे आप ब्राउज़र के Downloads में जाकर देख सकते हैं।
4. थोरी देर के बाद आपके Android Phone में सफलतापूर्वक Pikashow Apk File Download हो जायेगी।
उसके बाद आपको Pikashow Apk Install करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है उसको फॉलो करें:
Pikashow Apk Install कैसे करें?
1. Apk फ़ाइल डाउनलोड करने के बाद ब्राउज़र के Downloads में जाकर या फ़ाइल मैनेजर से ओपन करें।
2. अगर आप पहली बार किसी Unknown Sources से Apk Install कर रहे हैं तो आपको Unknown Sources को On करना होगा।
3. Unknown Sources On करने के लिए अपने मोबाइल में Setting > Security > Unknown Sources जायें और On कर दें। आप सेटिंग्स में Unknown Sources को सर्च करके भी ON कर सकते हैं।
4. उसके बाद आप Pikashow Apk फ़ाइल पर क्लिक करें और Install बटन पर क्लिक करें।
5. इंस्टालेशन पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
6. थोड़ी देर के बाद आपका Pikashow app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो गया है।
अब आप PikaShow app खोलें और सभी प्रीमियम सुविधाओं का मजा लें।
यह भी पढ़ें – WhatsApp Data को Backup और Restore कैसे करें? (2022)
Pikashow App के Features क्या हैं?
●Pikashow App पर आप Netflix, Hotstar, Amazon Prime video, MX, Ullu, Zee और भी बहुत सारे प्लेटफार्म की फिल्में और वेब सीरीज़ को Free में Online Watch कर सकते हैं और Free में Download कर सकते हैं।
● Pikashow App पर आप मूवीज, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स, खबरें आदि सबकुछ देख सकते हैं।
● इस App पर हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ, तमिल, तेलगु, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी आदि भाषाओं की फिल्में, वेब सीरीज और Live TV चैनल उपलब्ध हैं।
● यह App बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है। इसलिए आप इसमें सबकुछ फ्री में देख सकते हैं।
● यह एक बहुत ही आसान एंड्रॉइड एप्लीकेशन है। जिसका आप आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
●इस पर आप हर तरह के कंटेंट को Hindi, English, और अन्य भाषाओं में देख सकते हैं।
● यह App आप आसानी से Google से डाउनलोड कर सकते हैं।
● आप मूवीज और वेब सीरीज़ को डाउनलाेड भी कर सकते हैं। जिसे बाद में देख सकते हैं।
● यह App एक साथ कई सर्वर को सपोर्ट करती है। इसलिए इसमें कुछ भी Online देखते समय कोई परेशानी नहीं होती है और आप बिना Buffering के देख सकते हैं।
● इस App में आप बहुत सारे TV Channels को भी Live देख सकते हैं।
● फिल्मों को डाउनलोड कर शेयर कर सकते हैं।
● Pikashow App पर आपको हाई Content को High Quality में देख सकते हैं। इसमें आपको 480P, 720P और 1080P तक कि पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
● इस App पर आप अपनी मनपसंद भाषा का Subtitles का फ़ीचर भी मिलता है। बस आपको अपनी भाषा के subtitles को Online या Offline सर्च करके अप्लाई करना है।
● Pikashow App पर आप Movies और Web Series के Release होते ही देख सकते हैं। इसके लिए आपको इन्तेजार नही करना होगा।
● आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Is Pikashow app safe? क्या Pikashow App सुरक्षित है?
क्यों कि Pikashow app Google Play पर नहीं है इसीलिए Pikashow application की सुरक्षा के वारे में लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं।
तो मैं आपको बता दूं कि हाँ, Pikashow app बिल्कुल सुरक्षित है। Pikashow App पर आपको अकॉउंट भी नही बनाना हकता है। इसमे लॉगिन करने का कोई झंझट नही है। Pikashow आपके स्मार्टफोन का कोई भी Data Collect नहीं करता और ना ही वे अपने सर्वर पर कोई Data Store करते हैं।
लेकिन क्यों कि Pikashow App पायरेटेड कंटेंट को उपलब्ध कराता है जो कि गैर कानूनी है। इसीलिए इस App को Google ने मान्यता नहीं दी है। ऐसी Application को Third Party Application कहा जाता है। जिन्हें आप Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
इसीलिए ऐसी App को Install करने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग्स में Unknown Sources की Permission को अनुमति देनी पड़ती है, जिसमें यह बताया जाता है यदि “इस App को Install करने से फ़ोन में या डेटा का कोई भी नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होती है।”
अगर आप चाहें तो इसको डाउनलोड नहीं भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – RO, UV और UF Water Purifier में कौन सा है बेहतर? यह कैसे काम करते हैं?
Pikashow App से फिल्में और वेब सीरीज़ Download कैसे करें?
अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में पिकाशो वास्तव में एक अच्छा ऐप है जो कि प्रीमियम वीडियो, फिल्में, वेब सीरीज फ्री में ऑनलाइन देखने के साथ-साथ डाउनलोड करने का सुविधा भी देती हैं। किसी भी Live Tv, Web Series, Tv Shows, Movies को डाउनलोड करने के लिए Pikashow Movie App Download करें। Netflix, Hotstar, Amazon Prime video पर उपलब्ध किसी की सामग्री को पिकाशो ऐप की सहायता से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो बस नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन अवश्य करें :
1. Download करने से पहले बसे पहले आपके एंड्रॉइड फोन में पिकाशो एपीके (Pikashow Apk) डाउनलोड होना चाहिए।
3. अब आपको PikaShow ऐप खोल कर और कोई भी Movie या Web series खोलें और Play पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो।
4. आपके सामने दो ऑप्शन पॉप-अप होंगे – स्ट्रीम (Stream) या डाउनलोड (Download)।
5. Download पर क्लिक करने के बाद आपको जो भी Supported downloader हैं उनके नाम दिखेंगे, आप उनमे से किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
2. उसके बाद Google Play Store से 1DM Downloader को डाउनलोड और इनस्टॉल करें ।
5. मैं यहाँ पर 1DM का उपयोग कर रहा हूँ। डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड (Download) को चुनें और 1DM Downloader को सेलेक्ट करें।
6. अब आपके सामने 1DM Downloader का एक Pop-Up आएगा जिसमें आपको Start पर क्लिक करना है और आपका वीडियो 1DM Downloader के माध्यम से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Video Downlaoding आपकी Internet की Speed पर निर्भर करेगा, जितना अच्छा नेटवर्क चलेगा उतना ही जल्दी विडियो डाउनलोड हो जायेगा। डाउनलोड होने के बाद मजे से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Rupay, Visa and Master Card difference in Hindi – Techjsk.com
क्या Pikashow app Pirated Content Provide कराता है?
जी हां, Pikashow अपने App पर Pirated Movies और Webseries Upload करता है जो भारत में गैर कानूनी है, पायरेसी करना कानूनन अपराध है। पायरेसी करने वाले व्यक्ति को जेल भी हो सकती है।
Disclaimer – Techjsk.com पायरेसी को बढ़ावा नहीं देता है, हम Online Piracy के सख्त खिलाफ है। हम कॉपीराइट अधिनियमों/खंडों को समझते हैं और उनका पूरी तरह से पालन करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि अधिनियम का अनुपालन करने के लिए हम सभी कदम उठाएं।
अपने इस Post के माध्यम से हम अपने उपयोगकर्ताओं को पायरेसी के बारे में सूचित करना चाहते हैं और अपने उपयोगकर्ताओं को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म/वेबसाइटों से बचने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम कॉपीराइट अधिनियम का पुरजोर समर्थन करते हैं। हम अपने उपयोगकर्ताओं को सलाह देते हैं कि वे सतर्क रहें और ऐसी वेबसाइटों पर जाने से बचें।
अब आप जान चुके हैं कि Pikashow App क्या है और उसे कैसे डाउनलोड करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें Facebook, Instagram, Youtube और Twitter पर फॉलो करें।