This post was most recently updated on April 30th, 2021
इस समय हमारा देश कोरोना महामारी की समस्या से लड़ रहा है। इस महामारी के साथ ही देश में ऑक्सीजन और oxygen cylinder की बहुत कमी देखी जा रही है। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए भारत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग बहुत तेज बढ़ रही है। आज मैं आपको बताने वाला हूं कि oxygen concentrator क्या होते हैं? (What is oxygen concentrator in hindi ) ये किसको उपयोग करना चाहिए? यह ऐसे काम करते हैं? उनकी Price क्या है? और भी बहुत कुछ आप इस ब्लॉग पोस्ट से जानने वाले हैं।
Index
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्या है? (What is Oxygen Concentrator ?)
यह एक electronic medical equipment है जो कि वातावरण की ऑक्सीजन को concentrate करता है और हमें 95% तक शुद्ध ऑक्सीजन देता है। यह डॉक्टर के द्वारा recommend किया जाता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी इस उपयोग कर सकते हैं।
यह उपकरण ऐसे मरीजों के लिए है जिनकी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है या जो corona patient Home Isolation में हैं। Oxygen concentrator 24 घंटे 7 दिन, 5 साल तक निरंतर ऑक्सीजन दे सकता है।
Check Best Concentrator Availibility
Oxygen Concentrator कैसे काम करता है? (How does oxygen Concentrator works? )
Oxygen concentrator वातावरण मैं मौजूद हवा को concentrate करके हमें ऑक्सीजन देता है। साधारण हवा में 78 % नाइट्रोजन 21 % ऑक्सीजन 1 % अन्य गैस होती हैं। यह उपकरण हवा में से ऑक्सीजन को कंसंट्रेट करके नाइट्रोजन और दूसरी गैसों को फिल्टर कर देता है।
इससे प्राप्त ऑक्सीजन 93 से 95 % तक शुद्ध होती है। इस ऑक्सीजन को आसानी से एक Pressure valve की सहायता से निकाला जा सकता है। यह प्रेशर वाल्व Nassel Cannula में पहुंचने वाली ऑक्सीजन को नियंत्रित करता है। यह 1- 10 liter/minute ऑक्सीजन देता है।
यह किसके लिए उपयोगी है? (Who can use Oxygen Concentrator? )
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से मिलने वाली ऑक्सीजन 95 % तक शुद्ध होती है जो कि ऐसे मरीजों के लिए कारगर होती है जिनमें Corona के बहुत कम लक्षण देखने को मिल रहे हैं, या फिर जो पेशेंट होम आइसोलेशन में हैं। यह वह मरीज होते हैं जिनका Oxygen Level 85% या उससे अधिक है।
यह उपकरण ICU मैं भर्ती मरीजों के लिए नहीं है, उनके लिए LMO (Liquid Medical Oxygen) ही उपयोग किया जाएगा क्योंकि LMO 99 % शुद्ध ऑक्सीजन देता है।
Check Best Concentrator Availibility
Oxygen Concentrator, Oxygen Cylinder या LMO से कैसे अलग हैं? (Oxygen Concentrator Vs Oxygen Cylinder)
इस उपकरण को ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह पर उपयोग किया जा सकता है पर यह सिर्फ 5 से 10 लीटर प्रति मिनट ही ऑक्सीजन देता है। यह ICU में एडमिट मरीज के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के लिए 40 से 50 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। ऑक्सीजन की यह मात्रा ऑक्सीजन सिलेंडर या LMO ( Liquid Medical Oxygen ) से ही मिल सकती है।
Oxygen Concentrator काफी portable होते हैं जिन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इनका आकार एक Water Filter के आकार के जितना होता है। जबकि LMO या सिलेंडर को स्टोर करने के लिए उचित व्यवस्था की जरूरत होती है। OC को बार बार भरवाने की जरूरत भी नहीं होती है बस सिर्फ बिजली की जरूरत होती है।
Oxygen concentrator की क्या कीमत है? ( What is the price of Oxygen Concentrator?)
इस उपकरण की कीमत ₹40,000 से ₹90,000 तक हो सकती है जो कि एक साधारण ऑक्सीजन सिलेंडर से कहीं ज्यादा है क्योंकि उसकी कीमत ₹8,000 से ₹20,000 तक होती है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को हमें सिर्फ एक बार ही खरीदना होता है। इसके बाद इसमें बिजली और थोड़ी बहुत मेंटेनेंस का खर्च आता है। जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर को समय-समय पर Refil करवाना पड़ता है।
Check Best Concentrator Availibility
Oxygen concentrator को कहां से खरीद सकते हैं और किराए पर ले सकते हैं?
कोरोना के इस मुसीबत के समय में Oxygen Concentrator की demand बहुत बढ़ गई है। मैं आपको कुछ Best Oxygen Concentrator की जानकारी दे रहा हूं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं।
कोरोना के दौरान यह सभी जगह out of stock दिख रहे हैं। ऐसी में आप इनकी oxygen concentrator availibility को चेक करते रहें। इन्हें आर्डर करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह आपके पास समय से डिलीवर हो जाएं अन्यथा आप अपने आसपास के Medical equipment dealer से बात करके इसे खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं।
Philips EVERFLO Oxygen Concentrator
BPL OXY 5 NEO Oxygen Concentrator
NIDEK NUVO 10 Oxygen Concentrator
REVIVE Lifescience Plastic Oxygen Concentrator
Oxygen concentrator को rent पर कैसे ले ? ( H ow can we rent a oxygen concentrator ?)
इसके अलावा आप ऐमेज़ॉन से भी oxygen concentrator खरीद सकते हैं। आप oxygen concentrator को किराये पर भी ले सकते हैं।oxygen concentrator rental price भी ज्यादा नहीं हैं नीचे दी हुई websites से आप आसानी से oxygen concentrator को rent पर ले सकते हैं।
Best Oxygen Concentrator on Rent
अब आप जान चुके हैं कि oxygen concentrator क्या होते हैं? (What is oxygen concentrator in hindi ) ये किसको उपयोग करना चाहिए? एक ऐसे काम करते हैं? उनकी Price क्या है?
दोस्तों इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि जल्द से जल्द यह जानकारी किसी जरूरतमंद तक पहुंच सके और वह ऑक्सीजन के लिए परेशान ना हो। हमसे जुड़े रहने के लिए हमें Facebook, Instagram, Youtube और Twitter पर Follow करें।
धन्यवाद्।
Tnx for this information
Welcome on techjsk. If you enjoyed it please share this article.
Thanks sir information
Welcome on techjsk. If you enjoyed it please share this article.
Very informative …
Welcome on techjsk. If you enjoyed it please share this article.
Thanks for this use full info
Welcome on techjsk. If you enjoyed it please share this article.
Thanks for useful information thanks sir
Welcome on techjsk. If you enjoyed it please share this article.