This post was most recently updated on December 21st, 2020
दोस्तों Traffic rules दिन प्रतिदिन सख्त होते जा रहे हैं। सरकार इन में नए-नए परिवर्तन ला रही है। अगर हम यह नियम तोड़ते हैं, तो हमें बहुत ज्यादा fine भरना पड़ता है। इसीलिए रोड पर बिना नियम कानून तोड़े जिम्मेदारी पूर्वक गाड़ी चलाना ही बेहतर है। कई बार हम गलती से अपने documents जैसे Driving License और Vehicle Registration रखना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी ट्रैफिक रूल्स का टूटना हमारी जेब के लिए भारी पड़ सकता है। आज मैं आपको बताने वाला हूं फोन में Driving license और Registration कैसे डाउनलोड करें?
आज मैं यहां आपको दो एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं DigiLocker Application और mParivahan App, जिनकी सहायता से आप Traffic rules की परेशानी से बच सकते हैं। इन application पर आप अपने documents को Digital format में cloud में store कर सकते हैं। जिससे कि आपको हर जगह Hard copy साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
आपको बस एक बार अपने documents को application पर save करना है। और यह हमेशा के लिए कहीं भी और कभी भी देखे जा सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप किसी भी सरकारी कर्मचारी को इन्हें दिखा सकते हैं।
Index
क्या Digital Documents valid हैं?
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या Digital document format को valid माना जायेगा, या नहीं? Transport Ministry ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है, कि Motor Vehicle Act के अंतर्गत Driving License, Vehicle Registration जैसे documents के Electronic Format अब valid है। सभी नागरिक अपने vehicle documents को सरकार की DigiLocker और mParivahan app पर submit कर सकते हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं DigiLocker एप्लीकेशन की। यह क्या है, और इसमें हम अपने documents कैसे submit कर सकते हैं?
DigiLocker App क्या है?
इस application को 2015 में भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया था। इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य भारत में Digitization को बढ़ावा देना है।
इस एप्लीकेशन को बनाने का एक और कारण भारत सरकार के कार्यालयों में paper का कम से कम उपयोग करना है। इस एप्लीकेशन पर आप अपनी Driving License, Vehicle Registration, Insurance और दूसरे महत्वपूर्ण document को submit कर सकते हैं। जिससे आपको ड्राइविंग करते समय इन documents को लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
DigiLocker Application पर आप अपने अन्य document जैसे Marksheet, Passport, Certificate, Degree, Voter ID, PAN Card, Aadhar Card, Ration Card, Cast certificate, Income Certificate जैसे और भी बहुत सारे documents को digital format में save कर सकते हैं। जिसके बारे में मैं एक आर्टिकल जल्द ही ले कर आऊंगा।
Digilocker App पर अपने Documents कैसे submit करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store या App Store से DigiLocker एप्लीकेशन Install करें।
2. एप्लीकेशन खोलें Get Started पर click करें और आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या Username की सहायता से Sign In करें। आपको एक OTP Recieve होगा। जिसकी सहायता से आप Sign In कर पाएंगे। यदि आपका अकाउंट पहले से नहीं बना है तो Register करें।


Digilocker Application
3. Upload section में जाएं और ऊपर दिख रहे Upload के निशान पर क्लिक करें और फाइल सिलेक्ट करें।


Digilocker application
4. आप Home page में दिख रहे भारत सरकार की अलग-अलग Department की कैटेगरी में से भी select कर सकते हैं।


Digilocker application
• अब जो भी फोटो या फाइल आपको upload करना है, उसे Select करें।
• आप फोल्डर बनाकर भी अपने document को categorised कर सकते हैं।


Digilocker application
ध्यान रहे कि account और document के authentication के लिए आधार नंबर को जरूर जोड़ें आप QR कोड स्कैन करके भी आधार नंबर को जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
मोबाइल से Gmail अकाउंट कैसे बनायें | How to create Gmail account from mobile in Hindi
Digilocker क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इसमें डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करते हैं?
mParivahan App क्या है?
इस एप्लीकेशन को NIC द्वारा बनाया गया था। तथा 2017 में लांच किया गया था। इसमें Driving Licence, Vehicle Registration, Insurance आदि की जानकारी देखी जा सकती है। आप इसमें जरूरी information भरकर अपने Driving Licence और Vehicle Registration को सर्च कर सकते हैं। आप अपने document को इसमें save कर सकते हैं। जिससे आपको बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस एप्लीकेशन पर आप Virtual DL और RC बना सकते हैं। जो कि एक authentic proof के रूप में ही समझे जाएंगे। इसमें दिखाए जाने वाले document DigiLocker में ही verify होने चाहिए।
Driving Licence और Registration को mParivahan app पर कैसे submit करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store या App Store से mParivahan को Install करें।
2. अब अपने फोन नंबर की सहायता से इस एप्लीकेशन में Sign In या Sign Up करें।


mParivahan application
3. Home page पर दिख रहे RC Dashboard या RC और DL Dashboard या DL पर क्लिक करके आप अपने Registration और Driving license की detail भरकर search कर सकते हैं।


mParivahan application
4. इसके बाद आप डॉक्यूमेंट Dashboard पर देख सकते हैं।
आप document को save भी कर सकते हैं। जिससे आपको बार-बार जानकारी नहीं भरनी पड़ेगी। और आप Virtual Driving Licence और Virtual Registration भी एप्लीकेशन की सहायता से बना कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरह आप अपने गाड़ी के documents को Digitally save कर सकते हैं। फिर भी मैं आपको सलाह देता हूं, कि अपने Original documents की एक कॉपी अपने साथ जरूर रखें जिससे यदि आपका मोबाइल काम ना करें तो आप को कोई परेशानी ना हो।
Nice
Achi jaankari h
Verry nice