This post was most recently updated on April 30th, 2021
भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने टीकाकरण की तीसरे चरण की भी अनुमति दे दी है। इससे पहले दो चरणों में 60 साल से अधिक और 45-60 साल वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। अब 18-45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण का तृतीय चरण 1 मई से शुरु होने वाला है।
आज के इस ब्लॉग में आप जान सकते हैं 18+ से ऊपर वाले व्यक्ति टीकाकरण के लिए कैसे रजिस्टर करें?
Index
Covaxine या Covishield कौन सी vaccine है सही? (Which vaccine is being given in India? )
Covaxine को Bharat Biotech ने बनाया है जबकि Covishield को Serum Institute of India द्वारा बनाया गया है। यह दोनों ही vaccine कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी बताई जा रही हैं। लेकिन ICMR की एक रिसर्च के अनुसार Bharat Biotech द्वारा बनाई गई Covaxine को भारत में उत्पन्न हुए कोरोना के नए Mutant पर ज्यादा प्रभावी बताया जा रहा है। हालांकि इन दोनों ही वैक्सीन के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

Serum Institute of India ने Covishield वैक्सीन की कीमत राज्य सरकार के लिए ₹400 जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए ₹600 रखी है। Bharat Biotech ने को वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए ₹600 और प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए ₹1,200 रखी है।
इसके अलावा जल्द ही भारत में Russia में बनाई गई Sputnik V वैक्सीन भी उपलब्ध हो जाएगी जिसका Vaccination जून 2021 में शुरू किया जा सकता है
18-45 साल के व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए कैसे रजिस्टर्ड करें ?
कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में आरोग्य सेतु के Twitter Account पर आज सुबह एक पोस्ट किया गया जिसमें यह बताया गया है कि “तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए 28 अप्रैल 2021 से 18-45 साल के व्यक्ति Arogya Setu app, Umang app औरcowin.gov.in पर शाम 4:00PM बजे से रजिस्टर्ड कर सकते हैं।” इसके अलावा इसमें यह भी बताया गया है कि “वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जो Appointment मिलेगा वह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र का Vaccination Center में 1 मई से 18 साल से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं?”
Registration के लिए आप नीचे दिए हुए हुए Steps को Follow कर सकते हैं-
cowin.gov.in से कैसे Register करें?
- सबसे पहले आपको cowin.gov.in वेबसाइट को open करना है।
- अब आपको Register/Sign in Yourself पर click करना है।
- यहां पर आपको Aarogya Setu और Umang के Web Portal दोनों से Login करने के ऑप्शन दिखाई देंगे और आप वेबसाइट से ही Aarogya Setu या Umang एप्लीकेशन को सिलेक्ट करके रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- अब आपको अपना Mobile Number डालना है और उसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा वह Enter करके verify करना है।
- इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाएंगे
- अब आपको Photo ID Proof सिलेक्ट करना है अपना Photo ID Number Name, Age, Gender और जन्मतिथि डालना है
- इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है।
- Registration होने के बाद सिस्टम आपके Account Details आपको दिखाएगा।
- अब आपको यहां दिख रहे Schedule Appointment के बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आप Add More पर क्लिक करके अपने परिवार के और सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं।
- यहां पर आप वैक्सीनेशन सेंटर को State, District, Block और Pin Code की सहायता से सर्च कर सकते हैं।
- आप Date और Availibility यहां पर देख सकते हैं। इसके बाद आपको Book बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपके Confirmation Details होंगे।
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन पर कैसे रजिस्टर्ड करें?
- सबसे पहले आपको Aarogya Setu App पर जाकर Cowin के Tab पर जाना है।
- यहां पर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे Vaccination details, Vaccination, Vaccination Certificate और Vaccination Dashboard अब आपको Vaccination को सिलेक्ट करके Register Now को Select करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed to verify पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक OTP आएगा आपको OTP डालने के बाद पुनः Proceed to verify पर Click करना है।
- Verification के बाद आपको वेबसाइट की ही तरह Photo ID proof, Name, Gender, Age और Date of birth को Enter करना है।
- आरोग्य सेतु एप्लीकेशन पर आप अपने साथ सिर्फ 4 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको vaccination Centre search करके Date और Availibility Check करना है।
- अब अंत में Book के option पर click करना है तो आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- Registration होने के बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके Appointments Details होंगे।
वैक्सीनेशन (Vaccination) के बाद की सावधानियां
कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली vaccine की भी बहुत सी सावधानियां है जिन्हें वैक्सीनेशन के बाद भी आप को ध्यान में रखना है-
- सबसे पहली बात तो यह है कि वैक्सीनशन इस बात की गारंटी नहीं देता है कि आपको दोबारा corona नहीं हो सकता है वैक्सीनशन के बाद भी आप को COVID Positive हो सकते हैं और virus आप से किसी दूसरे को फैल सकता है। इसीलिए Corona protocall का पूरी तरह पालन करें।
- अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें या फिर साबुन या hand wash से साफ करते रहें।
- Mask जरूर लगाएं और दूसरों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
- बिना वजह बाहर ना घूमे Healthy Diet लें और योगा, प्राणायाम या किसी प्रकार की एक्सरसाइज करें।
- साफ और गर्म पानी पिए तथा आयुष विभाग द्वारा बताए गए काढ़े का सेवन करें।
इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगों को जल्द से जल्द vaccination की रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी मिल सके और कोरोना महामारी से लोग बच सकें।धन्यवाद।
Boss
Yes