दोस्तों ऐसा कई बार होता है जब हमें व्यवसायिक कारणों से, अपने खुद के बिज़नेस या जॉब की वजह से अपने Normal Whatsapp को Whatsapp Business में बदलना पड़ता है। लेकिन जब इसकी जरुरत ख़त्म हो जाती है तब हम चाहते हैं कि Whatsapp Business को Normal Whatsapp में बदल लें। यह बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको कुछ आसान से steps को करना है और आप पुनः अपने Normal Whatsapp को उपयोग कर सकते हैं।
आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे कि Whatsapp Business को Normal Whatsapp में कैसे बदलें ?(How to Change Whatsapp Business to Normal Whatsapp Account in Hindi). इसके अलावा कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना भी जरुरी होता है, जिस से की हमारे Whatsaap Chat और Data Lost न हो।
Index
Whatsapp Business Account को Normal Whatsapp में बदलने ने पहले रखें ये सावधानी
1. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की अपना व्हाट्सप्प अकाउंट बदलने से पहले आप उसका बैकअप ले लें जिस से की जब आप Normal Whatsapp Messenger को इनस्टॉल करें तो बिज़नेस व्हाट्सप्प में जो भी आपका महत्वपूर्ण डाटा है वो बापिस आ जाए। Whatsapp Backup कैसे लेते हैं और कैसे Restore करते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करने से मिल जाएगी।
2. एक बार आप अपने whatsapp Business अकाउंट को डिलीट कर देंगे उसके 90 दिनों तक आप दोबारा उसी नंबर से Business Account नहीं बना सकते हैं।
Whatsapp Business को Whatsapp Messenger में कैसे बदलें ?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp Messenger को इनस्टॉल कर लेना है।
- अब आपको Whatsapp Business अकाउंट में जाकर उसे Delete करना है।
- Whatsapp को खोलें और ऊपर दिख रहे 3 dots पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग्स में जाएँ और Account को सेलेक्ट करें
- अब Delete My Account पर क्लिक करें और अपना नंबर डाल कर स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें। (Note : अपना अकाउंट Delete करने से पहले Backup जरूर कर लें नहीं तो आपके सारे बिज़नेस चैट, Contact डिलीट हो जायेंगे और आप सारे Whatsapp Group से हटा दिए जायेंगे। )
- इसके बाद Whatsapp Messenger को खोलें और वह Number डालें जिसपर आपका बिज़नेस अकाउंट बना हुआ था या जिसे आप नार्मल व्हाट्सएप अकाउंट में बदलना चाहते हों।
- अब आपके Number पर आये हुए OTP के वेरीफाई करें।
- अब आपको अगली स्क्रीन पर डाटा रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप Whatsapp Business अकाउंट के डाटा को रिस्टोर करना चाहते हैं तो Restore पर क्लिक करें अन्यथा Skip पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद आप अपनी Details भरें।
- आपका Normal Whatsapp अकाउंट चालू हो गया है।
यह भी पढ़ें – Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाएं – 2022
यह भी पढ़ें – Whatsapp का Google Drive बैकअप डिलीट करना है बहुत ही आसान (2022) – Techjsk.com
Whatsapp Messenger को Whatsapp Business में कैसे बदलें ?
- सबसे पहले अपने Whatsapp messenger को अपडेट करें और अपने फ़ोन में Whatsapp Business को डाउनलोड करें।
- अब Whatsapp Business को खोलें और जब तक की पूरी प्रोसेस न हो जाए अपने फ़ोन और एप्लीकेशन को खुला रहने दें।
- Whatsapp Business के नियम और शर्तों को पढ़ें और Agree and continue पर क्लिक करें।
- आप जिस भी नंबर से Whatsapp Messenger उपयोग कर रहे हैं Whatsapp उसे खुद ही पहचान लेगा और फिर आप उसे बिज़नेस नंबर के लिए सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
- अगर आप कोई और नंबर उपयोग करना चाहते हैं तो Use a Different Number सेलेक्ट करें और अपना दूसरा नंबर दाल कर आगे बढ़ें और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
- अब Continue पर क्लिक करें और Chat History और Media का बैकअप लेने के लिए Allow पर क्लिक करें।
- अपना नंबर वेरीफाई करने के बाद आप अपनी Business प्रोफाइल को सेट कर सकते हैं।
- बिज़नेस प्रोफाइल को सेट करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा।
Whatsapp Business और Whatsapp Messenger के क्या अन्तर हैं ?
1. व्हाट्सप्प बिज़नेस में आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के अनुसार एक प्रोफाइल बना सकते हैं जबकि पर्सनल व्हाट्सप्प में आप सिर्फ अपना नाम फोटो और छोटा सा डिस्क्रिप्शन ही दे सकते हैं।
2. यहाँ पर आप अपने बिज़नेस ऑफिस या स्टोर क खुलने बंद होने का समय भीसेट कर सकते हैं। पर नार्मल व्हाट्सएप्प में ऐसा कोई फीचर नहीं होता है।
3. आप लोगों को ग्रीटिंग मेसेज भी भेज सकते हैं।
4. आप इसमें Quick Reply भी भेज सकते हैं तो जब भी आपको कोई मेसेज आएगा तो भेजने वाले को एक रिप्लाई खुद ही चला जायेगा।
5. इसमें आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का कैटेलॉग भी बना सकते हैं। जो की नार्मल व्हाट्सप्प में नहीं होता है।
6. इसमें आप Away Messege भी सेट कर सकते हैं तो अगर आप किसी वजह से अपने बिज़नेस या ऑफिस में उपलब्ध नहीं हैं तो आप मेसेज भेजने वाले को यह बता सकते हैं कि आप कब वापिस उपलब्ध होंगे।
हाँ, तो दोस्तों अब आप जान कि Whatsapp Business को Normal Whatsapp में कैसे बदल सकते हैं और हमें इसमें क्या सावधानी रखनी चाहिए। साथ ही यहाँ पर आपको Whatsapp Business के कुछ अनोखे फीचर भी बताये गए हैं। आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसके अलावा हम से जुड़े रहने के लिए आप हमें Facebook, Instagram, Twitter और Youtube पर भी फॉलो कर सकते हैं।
धन्यवाद।
Good enforcement