अपने Android फ़ोन की डिस्प्ले को बनायें Iphone 14 की Dynamic Island Display.

dynamic island display in android phone

दोस्तों apple ने अपने स्मार्टफोन रेंज iPhone का नया मॉडल  iPhone 14 अभी कुछ ही दिन पहले लांच हुआ है. इसमें दिया गया नया Dynamic Island डायनेमिक आईलैंड फीचर चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगर अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में एप्पल आईफोन 14 के Dynamic Island display डायनेमिक आईलैंड डिस्प्ले का मजा लेना चाहते हैं तो यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है।

इस ब्लॉग में, मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जिसको डाउनलोड करके आप एंड्राइड फोन में भी iPhone 14 Pro और और iPhone 14 Pro Max के अमेजिंग फीचर का मजा ले सकते हैं।

Dynamic Island Display क्या है?

इस फीचर से डिस्प्ले पर देखने वाला Notch नॉच का का आकार छोटा या बड़ा हो सकता है इसमें हम कुछ एप्लीकेशंस के नोटिफिकेशन देख सकते हैं इस Notch में फ्रंट फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर भी दिया गया है।

हां तो दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में एक नया फीचर आया है जिसे डायनामिक आईलैंड कहा गया है। इसमें फोन में दी जाने वाली Notch को टच करने पर उसका साइज और शेप बदल जाता है।

Dynamic Island को एंड्रॉयड फ़ोन में कैसे उपयोग करें?

अब हम तो ठहरे एंड्राइड फोन वाले तो फिर हम इस फीचर का मजा कैसे लें। तो आपको एंड्रॉयड फ़ोन में एप्पल आईफोन के डायनेमिक आईलैंड फीचर का उपयोग करने के लिए प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है जिसे इंस्टॉल करके आपके एंड्राइड फोन में भी यह Notch दिखने लगेगी और आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आपको कौन सी एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है? और कैसे उसे कस्टमाइज करना है?

Dynamic Island एप्पलीकेशन कैसे इंस्टॉल करें?

  1. Google Play Store खोलें और उसमें Dynamic Island सर्च करें। या फिर यहाँ दी हुई लिंक पर Click करें।
  2. अब इस एप्लीकेशन को ओपन करें और एप्लीकेशन की डैशबोर्ड में दिख रहे Turn On टॉगल बटन को टच करें।
  3. इसके बाद एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको Accessebility (एक्सेसिबिलिटी) का access देना होगा।
  4. अब आप दी हुई टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें और Ok करें।
  5. अब वापस एप्लीकेशन में जाकर आप उसे कस्टमाइज कर सकते हैं।

Dynamic Island एप्पलीकेशन कैसे कस्टमाइज करें?

आप निचे दिए हुए फीचर्स का  उपयोग करके इस एप्लीकेशन को अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज कर हैं। एंड्राइड को iphone 14 के फीचर्स देने वाली ये एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है।

Display:

Display में जाकर Notch के साइज को घटा बढ़ा सकते हैं और अगर आप उसे Move करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं।

Notification:

Notification में जाकर आप कुछ सिलेक्टेड एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन इस Notch में देख सकते हैं।

Actions:

Actions में जाकर आप इस Notch पर कुछ एक्शन सेट कर सकते हैं जैसे कि मैंने यहां पर volume up और volume down के लिए नॉच ko Left Swipe और Right Swipe करने पर सेट किया हुआ है।

अब जल्दी से जाइए और प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करके आईफोन के डायनामिक आईलैंड डिस्प्ले पिक्चर का मजा लीजिए और अपना एक्सपीरियंस हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा आप हमें Facebook, Youtube, Instagram और Twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *