- दोस्तों भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में डिजिलॉकर को लांच किया था। इसे कागजी डॉक्यूमेंट के उपयोग को कम करने के लिए लांच किया था। जिसमें आप अपने डाक्यूमेंट्स को सॉफ्ट कॉपी के रूप में डिजिटली रख सकते हैं। आपको कहीं पर भी हार्ड कॉपी या ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
आज मैं आपको बताने वाला हूं, कि डिजीलॉकर क्या है?(What is digital locker) और इसके क्या फायदे हैं? इसमें डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करते हैं? उन्हें कैसे शेयर कर सकते हैं? और भी बहुत कुछ आप इस ब्लॉग से Digilocker के बारे में जान जाएंगे।
डिजीलॉकर (Digilocker) क्या है? What is digilocker in Hindi?
Digilocker एक ऑनलाइन डिजिटल लॉकर है। इसे Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) ने डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के अंतर्गत बनाया है। जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट जैसे- राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट आदि को डिजिटली अपलोड किया जा सकता है, और जरूरत पड़ने पर प्रूफ के रूप में दिखाया जा सकता है।
यह एक डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट (Digital document wallet) है। किसी भी ऑफिस में जहां पर आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की फ़ोटोकॉपी के स्थान पर डिजी लॉकर को लॉगइन करके आप अपने सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं। अब शायद आप जान गए होंगे कि digilocker ka matlab kya hota hai.
डिजिलॉकर कितना Valid और सुरक्षित है? Is digilocker safe?
IT Act 2000 के Rule 9A के तहत सरकार ने डिजिलॉकर के द्वारा जारी (Issue) किए गए डॉक्यूमेंट को भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट (Original Documents) की तरह मान्यता दी है। यह आपके डाक्यूमेंट्स के लिए एक ऑनलाइन लॉकर है। यह लॉकर आपके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर या यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) से ही लॉगिन हो सकता है।
इस पर Log In करने पर आपके फोन में एक OTP आता है यह OTP डालने के बाद ही आपका डिजिलॉकर खुलता है। यहाँ आप अपने डॉक्यूमेंट देख सकते हैं। मतलब की यह ऑनलाइन लॉकर आपके बैंक के लॉकर की तरह ही पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है, और इसमें आपके सभी डॉक्यूमेंट भी पूरी तरह सुरक्षित हैं
अपलोडेड डॉक्यूमेंट (Uploaded Documents) और इशू डॉक्यूमेंट (Issued Documents) क्या हैं?
Uploaded Documents वह डॉक्यूमेंट होते हैं जो user यानी कि उपयोगकर्ता के द्वारा अपलोड किए जाते हैं। सरकार डिजी लॉकर पर अपलोडेड डॉक्यूमेंट को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह मान्यता नहीं देती है।
इसके अलावा Issued Documents एक प्रकार के ई-डॉक्यूमेंट (E-Document या Electronic document) होते हैं। जिन्हें विभिन्न सरकारी एजेंसीज के द्वारा यूजर के Original data Source से वेरीफाई करके इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट के रूप में issue किया जाता है।
जैसे- अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डिजी लॉकर से issue करना चाहते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की जरूरत होगी। जब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर Get Document पर क्लिक करेंगे तो आपका डाटा डिजिलॉकर के द्वारा आपके ओरिजिनल डाटा से ऑनलाइन वेरीफाई किया जाएगा जोकि आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय दिए होंगे और आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो जाएगा। जिसको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह ही मान्यता प्राप्त होगी।
डिजी लॉकर पर कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जारी (issue) किए जा सकते हैं?
डिजी लॉकर पर 22 केंद्रीय संस्थान, सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 53 शैक्षणिक संस्थान, 22 बैंकिंग और बीमा संस्थान, 6 स्वास्थ्य संस्थान और 4 अन्य संस्थान को अभी तक जोड़ा गया है। आप इन सभी को डिजी लॉकर के होम पेज पर देख सकते हैं। आप डिजी लॉकर से केवल इन संस्थान के ही डॉक्यूमेंट को जारी कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन लॉकर में आप अपने आधार कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, हायर सेकेंडरी मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residance Certificate), लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC), हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी, कमर्शियल इंश्योरेंस, यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट, EPFO, LPG कनेक्शन, जैसे बहुत सारे सर्टिफिकेट को जारी किया जा सकता है।
आप होम पेज पर नीचे Right side में दिख रहे Browse के आइकन पर क्लिक करके जो भी सर्च करना चाहते हैं, सर्च कर सकते हैं।
भारत सरकार “डिजिटल इंडिया मिशन” के तहत डिजी लॉकर पोर्टल को निरंतर अपडेट करती रहती है और इसमें नए संस्थान और सुविधाओं को जोड़ती रहती है। इसीलिए अगर कोई संस्थान या एजेंसी अभी रजिस्टर्ड नहीं है तो वह जल्दी डिजी लॉकर पर रजिस्टर्ड हो सकती है। फिर आप वहां से अपने डॉक्यूमेंट को जारी कर सकते हैं।